UPSSSC लेखपाल भर्ती हो सकती है निरस्त !
Up lekhpal Latest News in Hindi
चकबन्दी लेखपाल के 1364 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया निरस्त :
उत्तर प्रदेश सरकार ने चकबंदी लेखपाल के पदों की भर्ती की प्रक्रिया को रद्द करने का आदेश दिया यह फैसला शनिवार को लिया गया आपको बता दें कि चकबंदी में सीधे 13 से 64 पदों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विज्ञापन जारी किया था विज्ञापन में उत्तर प्रदेश सरकार ने 1002 पद अनारक्षित के लिए निकाले थे तथा 362 अनुसूचित जाति के लिए निकालें थे । विज्ञापन में अनुसूचित जनजाति के लिए एक भी पद की भर्ती नहीं निकाली गई थी । इसी बात को संज्ञान में लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने 1364 भर्तियों को निरस्त करने का फैसला किया ।
वहीं अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने उत्तर प्रदेश की चकबंदी आयुक्त को पत्र लिखा पत्र में उन्होंने बताया कि शासन ने विचार करने के बाद 1364 पद निकाले थे जिनमें अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अन्य अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए एक भी भर्ती नहीं थी ।
पत्र में यह भी कहा गया है कि यदि सीधी भर्ती के पदों में ओबीसी और एसटी का आरक्षित कोटा पहले से भरा हुआ है तो ऐसा क्यों, इन बिन्दुओं की जांच अति आवश्यक है।
अपर मुख्य सचिव ने चकबन्दी आयुक्त से कार्रवाई कर शासन को निर्देशित करने को कहा गया है। हालांकि शासन ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से इस भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का आदेश दिया है।
यह था विज्ञापन में विवरण
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चकबन्दी लेखपाल (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 के संबंध में विज्ञापन संख्या-03-परीक्षा/2019 जारी किया गया। इस विज्ञापन की सारिणी-1 में चकबन्दी लेखपाल की सीधी भर्ती के कुल 1364 पदों में अनारक्षित श्रेणी के 1002 पदों, अनुसूचित जाति श्रेणी के 362 पदों, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के शून्य पदों एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के शून्य पदों का विवरण अंकित है।
Post a Comment